बस्ती में ड्यूटी पर निकले दो सिपाहियों की बाइक रुधौली थाना क्षेत्र के दसिया के पास सड़क किनारे ट्रक में टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट टूट गया। आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक सिपाही की मौत हो गई।
बता दें कि मंगलवार सुबह से ही घने कोहरे का प्रकोप था। जनपद मुख्यालय से ड्यूटी के लिए एक बाइक से सत्यानंद साह (35) निवासी जिरासो जिला देवरिया और राम संवारे चौरसिया (33) निवासी भिटहा जिला गोरखपुर निकले थे।
दोनों सिपाहियों की तैनाती डायल 112 बाइक पर थी। अभी ये लोग रुधौली थाना क्षेत्र के दसिया के पास पहुंचे थे कि अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
घटना सुबह लगभग छह बजे हुई। घटना के बाद कुछ देर तक दोनों गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़े रहे। इसी बीच सुबह टहलने के लिए निकले कुछ नागरिकों की नजर घायल सिपाहियों पर पड़ी। जिसकी सूचना उन्होंने थाने पर दी।
मौके पर पहुंची रुधौली पुलिस ने दोनों घायल सिपाहियों को आनन-फानन में जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सिपाही सत्यानंद शाह की मौत हो गई।